बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जून। चकरभाठा इलाके में चरित्र शंका के चलते एक युवक की लात-घूंसे और लकड़ी के बत्ते से बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
घटना 18 जून की रात करीब 8 बजे की है। मृतक की पहचान नंद किशोर वैष्णव (38 वर्ष), निवासी मुंगेली के रूप में हुई है। वह वर्तमान में चकरभाठा के सब्जी मार्केट पानी टंकी के पास रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, नंद किशोर किसी जान-पहचान के सिलसिले में गौकरण गेंदले नामक व्यक्ति के घर गया था। उसी वक्त गौकरण वहां पहुंचा और उसने अपनी पत्नी से संबंध होने की आशंका में अपने दो साथियों गजेन्द्र सेंगर और शैलेन्द्र सेंगर के साथ मिलकर नंद किशोर की पिटाई कर दी।तीनों ने मिलकर हाथ, मुक्का, लात और लकड़ी के बत्ते से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ, पैर, कंधे, चेहरा और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
घायल नंद किशोर को डायल 112 की मदद से पहले बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, इलाज के बाद उसे रात में घर छोड़ दिया गया। लेकिन हालत फिर बिगड़ने पर रात 12:30 बजे दोबारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने गौकरण गेंदले (36 वर्ष) निवासी गुमा, थाना बिल्हा और उसके साथियों गजेन्द्र सेंगर (23 वर्ष) और शैलेन्द्र सेंगर (21 वर्ष) निवासी चकरभाठा को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों ने पूछताछ में मारपीट करना कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।