बिलासपुर
एक की वेतन वृद्धि रुकी, तीन के खिलाफ जांच जारी
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को दिए जाने वाले पैसों में गड़बड़ी के मामले में ग्राम पंचायत बिटकुला, जनपद मस्तूरी के पंचायत सचिव भूपेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तत्कालीन सचिव छोटेलाल साहू की एक वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है।
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई है जो कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची थी। शिकायत में बताया गया था कि आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के उपयोग में गड़बड़ी की गई है। जांच में आरोप सही पाए गए।
जनपद पंचायत मस्तूरी की टीम ने गांव में जाकर जांच की थी। रिपोर्ट में पाया गया कि पंचायत सचिव भूपेन्द्र यादव ने लापरवाही बरती, अफसरों के निर्देशों का पालन नहीं किया और अपने काम को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर उसे छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियमों के तहत 18 जून को निलंबित कर दिया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि जब छोटेलाल साहू पंचायत सचिव थे, तब भी आवास निर्माण की राशि में अनियमितता हुई थी। इसके चलते उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।
इतना ही नहीं, मामले में तकनीकी सहायक अनुराग राठौर, तत्कालीन रोजगार सहायक लकेश्वर ठाकुर और आवास मित्र नितेश साहू को भी नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण काम में गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


