बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जून। सिम्स अस्पताल में अव्यवस्था और लापरवाही फिर सामने आई है। इस बार लेबर वार्ड में एक महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर और नर्स गायब थे। इसी बीच एक युवक ने स्टाफ नर्स का सोते हुए वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामला 12 जून की रात करीब 2:30 बजे का है। कोटा के ग्राम पोता निवासी सोमदेव रजक अपनी गर्भवती पत्नी यशोदा को सिम्स में भर्ती कराए थे। उस वक्त उनके साथ बहनोई रूपेश रजक और दोस्त भी मौजूद थे। एक अन्य महिला मरीज को व्हीलचेयर पर आई ने लाया और मदद मांगी, तो उन्होंने सहयोग किया।
जब वे महिला मरीज को लेकर लेबर वार्ड पहुंचे, तो वहां न डॉक्टर मिले, न नर्स। रूपेश जब नर्सिंग रूम के पास गया, तो नर्स आकांक्षा दिवाकर अंदर दरवाजा बंद करके सो रही थीं। तब उसने वीडियो बनाना शुरू किया और वार्ड की लापरवाही दिखाने लगा।
वीडियो बनते देख नर्स ने अस्पताल के 8-10 गार्ड बुला लिए और युवक पर दबाव डालकर वीडियो डिलीट करवाया। लेकिन, रूपेश ने एक वीडियो अपने दोस्तों के व्हाट्सऐप ग्रुप में भेज दिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस पूरे मामले के बाद नर्स आकांक्षा दिवाकर ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह को शिकायत देकर युवक पर शराब के नशे में वीडियो बनाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। सिम्स प्रबंधन ने यह शिकायत पुलिस को सौंप दी है।
उधर, वीडियो बनाने वाले रूपेश रजक का कहना है कि वह नशे में नहीं था और उसने कोई बदसलूकी नहीं की। उसने कहा कि नर्स अपनी गलती छिपाने के लिए मुझ पर उल्टा आरोप लगा रही है। मैंने सिर्फ सच्चाई दिखाई है।
बता दें कि एक दिन पहले ही सिम्स के डॉक्टरों पर नवजात की मौत को लेकर लापरवाही का आरोप लगा था, जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से सिम्स की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


