बिलासपुर
गैर इरादतन हत्या का केस किया गया था दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 18 जून। पेंड्रा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी स्नेहिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी शराब पीकर तेज़ रफ्तार में कार चला रहा था और दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय स्नेहिल गुप्ता, जो मरवाही का रहने वाला है, अपनी मां वंदना गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड काले रंग की ब्रेज़ा कार से पेंड्रा से सेवरा की ओर जा रहा था। रास्ते में वह शराब के नशे में तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था। हादसे के वक्त उसे इस बात का अंदाजा था कि उसकी लापरवाही से जान-माल का नुकसान हो सकता है, फिर भी उसने स्पीड नहीं घटाई और दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
घटना के बाद पेंड्रा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित कई गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्नेहिल गुप्ता पहले से ही मरवाही थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर मारपीट और सट्टा एक्ट सहित पिछले दो सालों में छह मामले दर्ज हैं। आदतन बदमाश होने के चलते पुलिस पहले भी उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुकी है।


