बिलासपुर
खारंग नदी से हो रहा था रेत का चोरी-छिपे खनन, 7 ट्रैक्टर जब्त
04-Jun-2025 12:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 जून। खनिज विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। मंगलवार 3 जून को बिलासपुर खनिज विभाग की टीम ने रतनपुर, लखराम, अकलतरी, सरवनदेवरी, गढ़वट और चोरहादेवरी इलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान खारंग नदी से चोरी-छिपे रेत निकालकर ले जाते 6 ट्रैक्टर और ईंट ले जा रहा 1 ट्रैक्टर, कुल 7 वाहन जब्त किए गए।
ये सभी वाहन चोरहादेवरी, गढ़वट और सरवन देवरी इलाके में खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। विभाग ने नियमों के तहत सभी वाहनों को जब्त कर रतनपुर थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया है।
खनिज विभाग ने कहा है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। बिना अनुमति के खनिजों की ढुलाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे