बिलासपुर

उगाही करने वाली महिला सहित तीन फर्जी 'क्राइम रिपोर्टर' गिरफ्तार, वाहन और नकदी जब्त
03-Jun-2025 12:26 PM
 उगाही करने वाली महिला सहित तीन फर्जी 'क्राइम रिपोर्टर' गिरफ्तार, वाहन और नकदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 जून। बिल्हा थाना क्षेत्र में खुद को 'क्राइम रिपोर्टर' बताकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकद रकम और क्राइम रिपोर्टर लिखा हुआ वाहन जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

प्रार्थी शैलेन्द्र प्रजापति ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक कार (सीजी 04 क्यूई 6382) में सवार दो पुरुष और एक महिला 1 जून को उसके ईंट भट्ठा पहुंचे। खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर वे भट्ठे की एनओसी मांगने लगे। जब एनओसी न होने की बात कही गई, तो उन्होंने 27 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो अवैध भट्ठा संचालक के रूप में उनका नाम मीडिया में छाप देंगे। डर के कारण पीड़ित ने उन्हें 1500 रुपये दिए। बाद में जब पीड़ित ने अपने एक परिचित से आरोपियों से बात कराई, तो वे घबराकर वहां से भाग निकले। शाम होते-होते पीड़ित को पता चला कि ये लोग मंगला गांव के अन्य ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से भी इसी तरह वसूली करने पहुंचे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मंगला क्षेत्र में आरोपियों को संदिग्ध हालत में घूमते पकड़ा। ग्रामीणों की मदद से उन्हें थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1500 रुपये नकद (500 के तीन नोट) और क्राइम रिपोर्टर लिखा वाहन सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी नारायण सिंह घृतलहरे, निवासी कटई, थाना चंदनू, जिला बेमेतरा, दीपकुमारी रजक, निवासी गोढीखुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा तथा सियाराम घृतलहरे, निवासी बदरा (ब), थाना सरगांव, जिला मुंगेली हैं।


अन्य पोस्ट