बिलासपुर

3 लाख से अधिक नकदी, 5 कार और 17 मोबाइल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जून। जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में चल रहे बड़े जुआ-सट्टा अड्डे पर पुलिस ने दबिश देते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके से ₹3,04,200 नगद, 17 मोबाइल फोन और 5 लग्जरी कारें जब्त की गईं।
यह कार्रवाई एसीसीयू और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ-सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी कार्यवाही की गई।
एसपी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग और एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 1 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा क्षेत्र के अजयपुर स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए लोग ताशपत्ती से जुआ खेल रहे हैं। तुरंत संयुक्त टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा गया।
रेड के दौरान कुछ लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन 14 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई। तलाशी के दौरान 3 लाख 4,200 रुपये नगद, 17 मोबाइल और फार्म हाउस में खड़ी 5 कारें जब्त की गईं।
आरोपियों से इनोवा, टिआगो, बलैनो, किया, और ब्रेजा कार जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मिश्रीलाल कश्यप (68), तेलीपारा, थाना सिटी कोतवाली
हरिओम साहू (44), खमतराई, थाना सरकंडा, दीपक सोनी (28), अशोक विहार चांटीडीह, ज्वाला सूर्यवंशी (55), मंगला आज़ाद चौक, प्रदीप पांडेय (42), अशोक नगर सरकंडा, राकेश कहार (48), संतोषी मंदिर चांटीडीह, शांतनु बघेल (40), राजकिशोर नगर, राजेन्द्र कुम्हारे (61), तेलीपारा, मनोज कश्यप (43), कुदुदंड माताचौरा, यशोधर कश्यप (24), जूना बिलासपुर, सगर कश्यप (32), कश्यप कॉलोनी, करबला रोड, महेन्द्र वर्मा (33), मेडिकल कॉम्प्लेक्स, तेलीपारा, सिरीश कश्यप (50), ईमलीपारा, पुराना बस स्टैंड तथा राजकुमार तेजवानी (61), राजकिशोर नगर शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा उनके खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।