बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय के पांच कर्मियों को दी गई विदाई
01-Jun-2025 9:04 PM
एसईसीएल मुख्यालय के पांच  कर्मियों को दी गई विदाई

शाल-पुष्पहार से सम्मानित, देयकों का भी भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 जून। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर से 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए पांच कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। मुख्यालय स्थित सीएमडी कक्ष में सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल, फल, पुष्पहार से सम्मानित किया गया और समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर औपचारिक रूप से विदाई दी गई।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार तथा सीवीओ हिमांशु जैन की उपस्थिति में सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल/कल्याण/सीएसआर), प्रमोद कुमार सिंह राठौर, मुख्य प्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी), भवानी शंकर निषाद, मुख्य प्रबंधक (खनन), सुरक्षा एवं बचाव विभाग, रमेश कुमार, सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक, सुरक्षा विभाग, एवं संजय कुमार घोष, सुरक्षा प्रहरी, सुरक्षा विभाग को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधनों में सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि एसईसीएल आज जिन ऊँचाइयों पर है, उसमें इन अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, कार्यकुशलता और निष्ठा का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके कार्यों को कंपनी में सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रबंधन ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए एसईसीएल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था में कार्य करना गौरव का विषय रहा, यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी सदैव सहयोग की भावना और समर्पण के साथ कार्य करते हैं, जो इस कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) मती सविता निर्मलकर ने  निभाया।


अन्य पोस्ट