बिलासपुर

27 अभिभावकों से 8 लाख की ठगी, स्कूल का पूर्व लेखापाल गिरफ्तार
31-May-2025 2:23 PM
27 अभिभावकों से 8 लाख की ठगी, स्कूल का पूर्व लेखापाल गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 31 मई। सेंट जेवियर हाई स्कूल, रानीसागर कोटा में पदस्थ पूर्व लेखापाल जाशिल एस.एम. जेहान को कोटा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कूल फीस के नाम पर 27 अभिभावकों से कुल 8,02,600 रुपये अपने निजी बैंक खाते में लेकर गबन किया था और फरार हो गया था।

 

प्राचार्य द्वारा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी लेखापाल जाशिल ने स्कूल के 27 छात्रों की फीस की राशि नकद व ऑनलाइन माध्यम से एकत्र कर उसे स्कूल के खाते में जमा नहीं किया, बल्कि अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिया और अचानक स्कूल छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी जाशिल एस.एम. जेहान, पिता जाफर मोहम्मद, उम्र 39 वर्ष, निवासी मध्यनगरी चौक, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसके खिलाफ थाना कोटा में धारा 408, 420 भा.दं.वि. एवं 66(घ) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट