बिलासपुर

फर्जी मार्कशीट बनाकर कर रहा नौकरी, महिला ने पूर्व पति के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की
31-May-2025 1:53 PM
फर्जी मार्कशीट बनाकर कर रहा नौकरी, महिला ने पूर्व पति के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की

बिलासपुर, 31 मई। राजकिशोर नगर निवासी 40 वर्षीय शालिनी कालसा ने अपने पूर्व पति संकल्प तिवारी पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। शालिनी का आरोप है कि उनके पूर्व पति ने उनकी स्नातक की मार्कशीट में फर्जीवाड़ा कर उसे अपने नाम पर उपयोग कर नौकरी हासिल की है।

शुक्रवार को प्रेस क्लब पहुंचीं शालिनी कालसा ने बताया कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएचएससी होम साइंस जीडीसी गर्ल्स कॉलेज से प्राप्त उनकी मूल मार्कशीट को संकल्प तिवारी ने सीएमडी कॉलेज, बीएससी कंप्यूटर साइंस की मार्कशीट के रूप में बदल दिया। मार्कशीट में रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर और पासिंग ईयर भी वही रखा गया, जिससे उसे असली जैसा दिखाया जा सके।

शालिनी ने बताया कि बदली हुई मार्कशीट में यूनिवर्सिटी का मोनो तक गायब है, जबकि असली मार्कशीट में दोनों मोनो स्पष्ट हैं। उन्होंने बताया कि संकल्प तिवारी वर्तमान में फार्मा कंपनियों में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और नौकरी के लिए इसी फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर रहे हैं।

शालिनी ने यह भी बताया कि वह अब संकल्प तिवारी से अलग हो चुकी हैं और यह धोखाधड़ी उन्हें काफी समय बाद आरटीआई के जरिए पता चली। इसके बाद उन्होंने 22 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 

 

सिविल लाइन थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय को सत्यापन के लिए पत्र भेजा था, जिसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने फर्जीवाड़े की पुष्टि कर दी है, फिर भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

शालिनी का यह भी आरोप है कि अब संकल्प तिवारी ने मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के नाम से एक और फर्जी मार्कशीट तैयार कर ली है, जिसके जरिए वह दूसरी जगह भी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही तिवारी की ओर से उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी भी मिल रही है।

शालिनी कालसा ने शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर संकल्प तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसपी ने सिविल लाइन थाना को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही शालिनी ने तिवारी के 10वीं, 12वीं और स्नातक की सभी मार्कशीट जब्त करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट