बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 मई। नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद तखतपुर स्थित श्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर में कैमरे नहीं पाए जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक को नोटिस थमाया है।
औषधि निरीक्षक सुनील पण्डा ने गुरुवार को तखतपुर की 16 मेडिकल दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी नहीं होने पर उन्होंने तीन दिनों के भीतर कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय सीमा में व्यवस्था नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान तखतपुर की अन्य 15 मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे पाए गए। इस पर पण्डा ने संतोष जताते हुए सभी संचालकों को चेताया कि कैमरे केवल दिखावे के लिए न हों, बल्कि पूरी तरह सक्रिय और रिकॉर्डिंग मोड में रहने चाहिए। जरूरत पड़ने पर उनका डेटा तत्काल उपलब्ध कराना होगा।
कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी के निर्देश पर जिले में मेडिकल दुकानों की सख्त निगरानी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग से युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित होता है। एन कार्ड समिति की बैठक में यह तय किया गया कि इन दवाओं के स्रोत यानी मेडिकल दुकानों पर निगरानी और सख्त की जाए।