बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मई। केंद्र सरकार के विकसित भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में कृषि और अधोसंरचना के विकास को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बुधवार को नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी से सौजन्य मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा से भी मुलाकात की और राज्य से जुड़े विकास मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
तोखन साहू और भगीरथ चौधरी के बीच देशभर में 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाली "विकसित कृषि संकल्प यात्रा" को लेकर बातचीत हुई। यह यात्रा 723 जिलों के 65,000 से अधिक गांवों को कवर करेगी। इस दौरान 2,170 वैज्ञानिक टीमों के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद किया जाएगा।
बैठक में प्राकृतिक, टिकाऊ और लाभकारी खेती को बढ़ावा देने, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मजबूती कृषि स्टार्टअप्स, यंत्रीकरण और नवाचार को प्रोत्साहन तथा प्रशिक्षण, प्रदर्शनियों और संवाद यात्राओं के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई।
इसके पश्चात तोखन साहू ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा से भी मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में चल रही सड़क, परिवहन और राजमार्ग से जुड़ी योजनाओं और प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की।
इस दौरान साहू ने छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में सड़क संपर्क और यातायात सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता जताई। टम्टा ने भी इस दिशा में केंद्र की प्रतिबद्धता जताते हुए संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।