बिलासपुर

महिला-बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोपी गिरफ्तार
29-May-2025 2:09 PM
महिला-बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 29 मई। सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से जुड़ा अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी कोटा पुलिस की गिरफ्त में आया है। ग्राम लोकबंद निवासी संजीत कुमार उर्फ सोनू रात्रे (32 वर्ष) को पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67(बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 15(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली स्थित एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) से प्राप्त साइबर टिप लाइन की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी संजीत फेसबुक और गूगल जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर अश्लील सामग्री अपलोड कर रहा था। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में, साइबर सेल बिलासपुर के साथ समन्वय कर आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की गई और उसे धर दबोचा गया।


अन्य पोस्ट