बिलासपुर

एसएसपी बंगले का घेराव पुलिस युवती की तलाश में जुटी
22-May-2025 10:33 PM
एसएसपी बंगले का घेराव पुलिस युवती की तलाश में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 मई। एक युवती के अचानक लापता हो जाने से परेशान परिजनों और उसके समाज के लोगों ने मंगलवार की देर रात सिविल लाइन थाना और उसके बाद एसएसपी बंगले का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती को एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। भीड़ देर रात तक एसएसपी बंगले पर डटी रही और हंगामा करती रही।

उक्त 26 वर्षीय युवती अपने घर से अचानक लापता हो गई। घर छोडऩे से पहले वह एक पत्र लिख गई थी, जिसमें उसने अपनी मर्जी से घर छोडऩे की बात कही थी। परिजन ने पहले अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती बालिग है, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। युवती का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिख रही है कि उसने अपनी मर्जी से अपनी पसंद के युवक से विवाह कर लिया है और उस पर किसी तरह का दबाव नहीं है।

मंगलवार की रात परिजनों को सूचना मिली कि पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है और वह थाने में मौजूद है। इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन और समाज के लोग सिविल लाइन थाना पहुंच गए, लेकिन जब जानकारी मिली कि यह महज अफवाह थी, तो भीड़ ने थाने में हंगामा कर दिया।

थाने से संतोषजनक जवाब न मिलने पर भीड़ एसएसपी रजनेश सिंह के बंगले पहुंच गई। पहले पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नारेबाजी करते हुए बंगले तक पहुंच गए। देर रात एसएसपी रजनेश सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों और परिजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि युवक और युवती की तलाश जारी है और मामले की नियमपूर्वक जांच की जा रही है।

इसके बाद समाज के लोग विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंचे, लेकिन वे शहर से बाहर थे। लोगों ने फोन पर उनसे बात की, जिसके बाद सभी फिर से एसएसपी बंगले लौट आए। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट