बिलासपुर

शव को बोरी में भरकर बाइक से भेजा था पीएम के लिए
19-May-2025 2:59 PM
शव को बोरी में भरकर बाइक से भेजा था पीएम के लिए

जूनापारा चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 मई। तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने विभागीय जांच का निर्देश दिया है। शिकायत पाई गई है कि 50 वर्षीय उमाशंकर साहू की मौत के मामले में लापरवाही और संवेदनहीनता बरती गई। जांच की जिम्मेदारी कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय को सौंपी गई है।

सकरी निवासी उमाशंकर साहू 15 मई की सुबह लकड़ी लेने सांवतपुर के जंगल गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खुद ही तलाश शुरू की और जूनापारा चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। साथ ही मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने की भी मांग की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस पर भरोसा न करते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन जारी रखी। 17 मई की सुबह उमाशंकर का क्षत-विक्षत शव नीम घाट के पास जंगल में पत्थरों के बीच मिला। मौके से मृतक के कपड़े, जूते और मोबाइल भी बरामद हुए।

 

शव मिलने के बाद उसे बोरी में भरकर परिजन चौकी लेकर पहुंचे। लेकिन यहां चौकी प्रभारी ने न तो पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराया, न ही कोई जवान भेजा। उलटे परिजनों से ही शव को मोटरसाइकिल में रखकर तखतपुर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराने कह दिया। एसएसपी ने कहा कि अगर शव को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस का सहयोग नहीं मिला है, तो यह गलत है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिजन रोहित साहू और फागूराम साहू के अनुसार उमाशंकर की गुमशुदगी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई मदद नहीं की। परिजन ही ग्रामीणों की मदद से शव तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव की हालत देखकर लगता है कि यह जंगली जानवर के हमले का मामला हो सकता है।

एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय ने बताया कि उन्हें जांच का आदेश मिल चुका है। संबंधित पक्षों के बयान दर्ज कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।


अन्य पोस्ट