बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 मई। खनिज विभाग ने गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने करही कछार क्षेत्र से अवैध खनन कर रही 1 चैन माउंटेन मशीन को सील कर जब्त किया। ग्राम सोढाखुर्द क्षेत्र में बिना किसी वैध दस्तावेज या अनुमति के लगभग 150 ट्रिप रेत का भंडारण पाया गया, जिसे हरी ओम शर्मा (निवासी बिलासपुर) से जब्त किया गया। जब्त रेत को सुपुर्द करने के लिए ग्राम पंचायत छतौना के सरपंच, उप सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने मौके पर दस्तखत करने और रेत को सुपुर्दगी में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद रेत को भूमि स्वामी मनोहर सिंह राज (निवासी सोढाखुर्द) के सुपुर्द किया गया।
ग्राम कछार क्षेत्र में खनिज मुरुम का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक हाइवा वाहन को जब्त कर कोनी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। यह कार्रवाई गनियारी, कोटा, करही कछार, छतौना, सोढाखुर्द, रतनपुर और कछार क्षेत्रों में की गई।