बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 मई। शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और पेयजल संकट से परेशान लोगों का गुस्सा बुधवार की रात फूट पड़ा। उसलापुर के शिवम विहार कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों के नागरिकों ने विधायक अमर अग्रवाल के निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। रात करीब 9 बजे बिजली बंद होने के बाद, नागरिकों ने बिजली विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं था।
विधायक निवास पहुंचने पर अमर अग्रवाल नहीं मिले, लेकिन उनके प्रतिनिधि दस्तगीर भाभा ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की। इसके बावजूद लोग देर रात तक विधायक निवास में डटे रहे, जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। मालूम हो कि इसी महीने बीते 3 मई को भी गुस्साए नागरिकों ने विधायक निवास का घेराव कर दिया था। तब भी विधायक अपने घर पर मौजूद नहीं थे।
बुधवार की रात सरकंडा, मंगला, शिवम विहार सहित कई इलाकों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी रही। स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी, महामाया विहार, सकरी, और बंधवापारा-कोनी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली संकट गहराया रहा।
सरकंडा क्षेत्र में जेई संतोष देवांगन ने बताया कि ओवरलोड के कारण फीडर में बार-बार ट्रिपिंग हो रही है, जिससे रातभर मरम्मत कार्य चलता रहा। लोग भीषण गर्मी में तड़पते रहे।
बिजली कटौती और जल संकट के मुद्दे पर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि शहर के करीब एक तिहाई वार्ड जल संकट से जूझ रहे हैं और बिजली बिना किसी मौसमीय कारण के कट जाती है।
मालूम हो कि शहर में गर्मी के इस दौर में लोगों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न पानी। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह संकट और भी गंभीर होता जा रहा है। विभागीय अधिकारियों से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है, फोन नहीं उठते, कार्यालय में मौजूद नहीं रहते।
शहर में गर्मी के मौसम के बीच बिजली और पानी की दोहरी मार से नागरिकों का धैर्य टूट रहा है। जनप्रतिनिधियों से लेकर निगम प्रशासन और बिजली विभाग तक, हर स्तर पर लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आ रही है।