बिलासपुर

गवाही देने वाले किसान पर हत्या के आरोपी ने किया जानलेवा हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना घेरा
12-May-2025 1:54 PM
गवाही देने वाले किसान पर हत्या के आरोपी ने किया जानलेवा हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 मई। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में रविवार सुबह एक हत्या के आरोपी ने गवाही देने वाले पर चाकू से हमला कर दिया। घायल 50 वर्षीय किसान लक्ष्मण खरे को गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया गया कि लक्ष्मण खरे रोज की तरह सुबह टहलते हुए तालाब की ओर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही रवि गढ़ेवाल ने उन पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के बाद लक्ष्मण खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल 112 की मदद से घायल लक्ष्मण को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

 

लक्ष्मण खरे ग्राम परसदा के परसौड़ी मोहल्ले के निवासी हैं और खेती-किसानी करता है। रवि गढ़ेवाल पर पहले से एक हत्या का मामला दर्ज है और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि वह लगातार तीन गवाहों को धमका रहा था, जिनमें से एक लक्ष्मण खरे भी था।

घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने रतनपुर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रवि जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि रवि गढ़ेवाल गांव में आए दिन मारपीट और झगड़े करता है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि पुलिस पहले ही रवि पर कार्रवाई करती, तो लक्ष्मण खरे पर हमला नहीं होता। इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी रवि गढ़ेवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट