बिलासपुर

सडक़ और फुटपाथ पर ठेला लगाने पर होगी जब्ती, 18 मई तक मोहलत
10-May-2025 4:31 PM
सडक़ और फुटपाथ पर ठेला लगाने पर होगी जब्ती, 18 मई तक मोहलत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 मई। शहर में यातायात को बाधित करने वाले ठेलों के खिलाफ अब निगम प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पहली बार ठेला किराए पर देने वाले व्यावसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सडक़, फुटपाथ और नाले पर ठेला लगाने पर सीधे जब्ती और जुर्माना की चेतावनी दी गई।

 

बैठक में निगम कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि ठेले अब सडक़, फुटपाथ या नाले पर नजर आए तो जब्त कर लिए जाएंगे और उन्हें वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही जुर्माना भी भरना होगा। ठेला मालिकों ने व्यवस्था सुधारने के लिए 10 दिन का समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए प्रशासन ने 18 मई तक की मोहलत दी है। 19 मई से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

शहर में ऐसे डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठेला मालिक हैं जो किराए पर ठेला देकर उसकी निगरानी नहीं करते, जिससे अतिक्रमण की स्थिति बनती है। अब निगम ने ऐसे मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है। बैठक में उपायुक्त सती कुमार यादव, बाजार शाखा के अनिल सिंह सहित कई ठेला व्यावसायी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट