बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रदेश में आयोजित सुशासन तिहार के तहत बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 2 में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचाना और जनता को सीधे लाभ देना है। शिविर में महापौर पूजा विधानी ने बताया कि अब तक कुल 1930 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 90 फीसदी आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। अधिकतर मामले आवास, नाली-सडक़ निर्माण, राशन कार्ड, स्वच्छता, उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न विभागों से संबंधित थे।
कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में सीमा बघेल और किरण यादव को पात्र पाए जाने पर राशन कार्ड भी प्रदान किए गए। स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई और अतिक्रमण जैसे मामलों का भी मौके पर समाधान हुआ।


