बिलासपुर
शुरू हुई मिस्टिंग मशीन, स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को मिल रही राहत
09-May-2025 2:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मई। बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मिस्टिंग मशीन की सुविधा बहाल कर दी गई है, जो भीषण गर्मी में मुसाफिरों को ठंडी और तरोताजा फुहारों का एहसास दे रही है।
रेलवे की तरफ से बताया गया कि मिस्टिंग सिस्टम का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है और टेस्टिंग के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया है। यह मशीन बेहद बारीक और ठंडी फुहार छोड़ती है, जिससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को राहत महसूस हो रही है।
मौसम देखते हुए रेलवे ने मिस्टिंग मशीन के रखरखाव पर भी खास तवज्जो दी है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो और सफर आरामदेह बना रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे