बिलासपुर

तिरुपति एक्सप्रेस से अकेली जा रही नाबालिग परिजनों के सुपुर्द
09-May-2025 2:22 PM
 तिरुपति एक्सप्रेस से अकेली जा रही नाबालिग परिजनों के सुपुर्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 मई। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस स्टाफ ने एक नाबालिग बालिका को तिरुपति एक्सप्रेस से अकेले यात्रा करते हुए पाया। बालिका घबराई हुई थी और किसी को बिना बताए घर से निकली थी।

सिविल डिफेंस की महिला कर्मी ने बालिका से बातचीत कर उसकी स्थिति को समझा और उसे काउंसलिंग के जरिए शांत किया। इसके बाद मामले की जानकारी संबंधित रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस को दी गई तथा परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया।

सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने सिविल डिफेंस की कार्यप्रणाली की सराहना की।


अन्य पोस्ट