बिलासपुर

संविधान बचाओ आमसभा की तैयारी में कांग्रेस, पटेल व जांगिड़ ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
05-May-2025 12:57 PM
संविधान बचाओ आमसभा की तैयारी में कांग्रेस, पटेल व जांगिड़ ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 मई ।  8 मई को बिलासपुर में आयोजित होने जा रही प्रदेश स्तरीय 'संविधान बचाओ' आमसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को कार्यक्रम के प्रभारी, विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने बिलासपुर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया।

संविधान बचाओ आमसभा के लिए संजय तरुण पुष्कर स्वीमिंग पूल के पास स्थित मैदान को संभावित स्थल के रूप में देखा गया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग, यातायात और आगंतुकों की सुविधा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दोपहर 12 बजे निरीक्षण दल स्थल पर पहुँचा।

इस दौरान उनके साथ ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, शैलेष पांडेय, सियाराम कौशिक, राजेन्द्र शुक्ला, अर्जुन तिवारी, प्रमोद नायक, शेख नजीरुद्दीन, आत्मजीत मक्कड़, ऋषि पांडेय, विवेक बाजपेयी, महेंद्र गंगोत्री, सिद्धांशु मिश्रा, पंकज सिंह, आशीष गोयल, समीर अहमद, रणजीत सिंह, ओम कश्यप सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के बाद उमेश पटेल ने कहा, “देश के गरीब, मजदूर, महिला, किसान और लघु सीमांत व्यवसायियों के संवैधानिक अधिकारों पर केंद्र सरकार हमला कर रही है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। हम हर स्तर पर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।”

 

सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी बन गई है। वह वोट तो आम जनता से चाहती है, लेकिन योजनाएं सिर्फ अमीरों के लिए बनाती है। इसी कारण देश में आर्थिक असमानता लगातार बढ़ रही है।”

ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम प्रभारी उमेश पटेल सोमवार दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन में तीन स्तरों पर बैठक लेंगे। इसमें कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल भी उपस्थित रहेंगे।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि संविधान बचाओ आमसभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, जरिता लेटफलांग, समप्त कुमार, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, लोकसभा प्रत्याशी व राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट