बिलासपुर

कार्डियोलॉजिस्ट की फर्जी डिग्री ही नहीं ली, अपना और अपने पिता का नाम भी बदल डाला
05-May-2025 12:49 PM
कार्डियोलॉजिस्ट की फर्जी डिग्री ही नहीं ली, अपना और अपने पिता का नाम भी बदल डाला

एसएसपी ने की डेढ़ घंटे तक पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 मई।  
अपोलो अस्पताल में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर मरीजों का इलाज और हार्ट ऑपरेशन करने वाले फर्जी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस हिरासत में जांच जारी है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने खुद सरकंडा थाने पहुंचकर आरोपी से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए।

 

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी है। उसने न केवल अपना नाम बदला, बल्कि अपने पिता का नाम भी बदलकर खुद को नरेन्द्र जॉन केम के नाम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही फर्जी एमआरसीटी डिग्री तैयार कर वह अपोलो अस्पताल, दमोह और विदेशों में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर नौकरी करता रहा और हार्ट के ऑपरेशन भी किए।

एसएसपी ने जांच टीम को मामले की नई सिरे से जांच करने और आरोपी से जुड़े सभी दस्तावेजों को जब्त कर उनकी गहनता से जांच करने का आदेश दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक अपोलो अस्पताल की ओर से आरोपी डॉक्टर की डिग्री पुलिस को प्रस्तुत नहीं की गई है। वहीं, पुलिस की टीम लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है और दस्तावेज खंगाल रही है


अन्य पोस्ट