बिलासपुर

एसईसीएल ने 86 युवाओं को दिए रोजगार स्वीकृति पत्र
04-May-2025 1:25 PM
एसईसीएल ने 86 युवाओं को दिए रोजगार स्वीकृति पत्र

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति में भटगांव क्षेत्र में हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 मई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के भटगांव क्षेत्र द्वारा सूरजपुर जिले में शनिवार को 86 स्थानीय युवाओं को रोजगार स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। ये नियुक्तियां महामाया खुली खदान परियोजना में भू-अधिग्रहण के एवज में दी गई हैं।

वितरण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता भटगांव के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप माधव राव बोबडे ने की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री व वन विकास मंडल अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोरते, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणि पैकरा, नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पूरन राम रजवाड़े, और नगर पंचायत भटगांव की अध्यक्ष परमेश्वरी रजवाड़े उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि एसईसीएल द्वारा भू-अधिग्रहण प्रभावित परिवारों को रोजगार देना एक सराहनीय कदम है। इससे प्रभावित परिवारों को सामाजिक और आर्थिक मजबूती मिलेगी। मैं युवाओं से आग्रह करती हूं कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और मेहनत के साथ अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने सभी नियुक्त युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट