बिलासपुर

एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के आरोप में सीयू का प्रोफेसर गिरफ्तार
01-May-2025 8:40 PM
एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के आरोप में सीयू का प्रोफेसर गिरफ्तार

कार्रवाई के विरोध में भाईचारा एकता मंच ने किया प्रदर्शन का ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 मई। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम शिवतराई (कोटा) में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाईचारा एकता मंच ने प्रदर्शन की घोषणा भी की है।

मालूम हो कि यह शिविर 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुआ था। 31 मार्च को कैंप के दौरान नमाज पढ़वाने की कथित घटना सामने आई, जिसे लेकर शिविर में शामिल कुछ छात्रों ने आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत थाना कोटा में दर्ज कराई थी।

कोटा पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर प्रो. झा सहित अन्य शिक्षकों व एक छात्र के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 तथा छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जिन अन्य व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और छात्र टीम लीडर आयुष्मान चौधरी का नाम शामिल है। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान प्रो. झा द्वारा साक्ष्य प्रभावित करने और जांच में सहयोग न करने की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

दूसरी ओर भाईचारा एकता मंच की संयोजक प्रियंका शुक्ला ने  पुलिस कार्रवाई को एकपक्षीय बताया है।

शुक्ला ने इस संबंध में बयान जारी कर कल 2 मई को शाम 5 बजे देवकीनंदन चौक पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। मंच का आरोप है कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के ब्राह्मण और हिन्दू समुदाय से आने वाले प्रोफेसर झा समेत आठ लोगों को गलत तरीके से इस मामले में फंसाया गया है। यह गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सामाजिक संवाद पर हमला है। साथ ही यह एक भय का माहौल बनाने की कोशिश है कि यदि कोई भी व्यक्ति खुलकर बोले या लिखेगा, तो उसका अंजाम यही होगा।


अन्य पोस्ट