बिलासपुर

सडक़ पर बर्थडे मनाने और अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें
02-Mar-2025 3:18 PM
सडक़ पर बर्थडे मनाने और अवैध शराब बेचने वालों  पर कड़ी नजर रखें

राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर का निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 2 मार्च।
कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो। कोचियों और दलालों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की जाए।

कलेक्टर ने सडक़ पर जन्मदिन मनाने और केक काटने जैसी गतिविधियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात बाधित न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के निपटारे की गति में सुधार आया है, जिसे आगे भी बनाए रखना जरूरी है। इसी क्रम में राजस्व पखवाड़े का आयोजन जल्द करने और किसानों के पंजीयन कार्य को अगले 10 दिनों में प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक में शहरी और ग्रामीण इलाकों से अतिक्रमण हटाने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, भू-भाटक और अभिलेख दुरुस्ती के मामलों को शीघ्र निपटाया जाए, ताकि पक्षकारों को अनावश्यक परेशानी न हो।

बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, आरए कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट