बिलासपुर

वनविभाग ने ग्रामीणों की मदद से बुझाया
करगीरोड (कोटा), 2 मार्च। वनविकास निगम भैसाझार के जंगल में गत दिनों भीषण आग लग गई जिसको ग्रामीणों की तत्परता एवं वन विकास निगम की टीम ने समय रहते बुझा लिया गया।
वनविभाग के बीटगार्ड कृपानन्द जांगड़े ने बताया कि जंगली सूअर को मारने के लिए यहां शिकारी आग लगा दिए जिससे जंगलों में आग फ़ैल गई है, इस जंगल में बहुत से पशु पक्षी रहते हंै, जिनको काफ़ी नुकसान हुआ है।
पेड़ों पर लगे घोसले जल गए है, अंडे फूट गए हंै, जमीन के अंदर रहने वाले पक्षियों को नुकसान हुवा है जो विलुप्त होते हुए प्रजाति के पक्षी यहां निवासरत हंै।
भीषण आग को देखकर ग्रामीण एवं समाजसेवी गिरीश राज,भूषण राज,अनिल खुरसेंगा, मोहनलाल ने भीषण आग को बुझाने मे मदद की। आग बहुत दूर तक फ़ैल गई थी सबने हाँथ में पेड की टहनी लेकर पेड़ों के पत्ते को हटाते रहे जिससे आग फ़ैलना बंद हो गया।
इस तरह भैसाझार के जंगलों में लगी आग को बुझाया गया। इस तरह लाखों पेड़ों को जलने के साथ साथ जंगलों मे रहने वाले पशु पक्षी की जान ग्रामीणों की मदद से बच गई।