बिलासपुर

केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू से जनप्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट, क्षेत्रीय विकास पर चर्चा
02-Mar-2025 1:01 PM
केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू से जनप्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट, क्षेत्रीय विकास पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 2 मार्च।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से मुंगेली जिला पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य अंबालिका साहू और अनिता कोमल साहू सहित जनपद सदस्य, पार्षद और सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मंत्री ने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकताओं को समझा। जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि शीघ्र समाधान निकाला जा सके।

मंत्री साहू ने आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार जनता के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और क्षेत्रीय विकास को गति देना है।
 


अन्य पोस्ट