बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है।
केशरवानी ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकायों में कांग्रेस की हार के लिए कौन उत्तरदायी है, इसका उत्तर स्वयं विधायक को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में टिकट वितरण, बागी उम्मीदवारों के विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई, तथा जिलाध्यक्षों को चपरासी और बेलगाम कहने वाले विधायक अटल श्रीवास्तव को यह स्मरण रखना चाहिए कि वे कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। अत: उन्हें अपने क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति का अवलोकन करना चाहिए।
उन्होंने उल्लेख किया कि विधायक के कार्यकाल में कोटा विधानसभा क्षेत्र के चारों नगरीय निकायों में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। रतनपुर नगर पालिका में कांग्रेस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ तथा भारतीय जनता पार्टी से दो हज़ार मतों से पीछे रही। गौरेला नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा और भाजपा प्रत्याशी से 5600 मतों से पराजित हुआ। कोटा नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा उम्मीदवार से 3300 मतों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार से पराजित हो गया।
उन्होंने यह भी कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में कुल 60 वार्डों में से केवल 18 वार्डों में ही कांग्रेस के पार्षद विजयी हो सके। विधायक श्रीवास्तव इन परिणामों के लिए वे किसे उत्तरदायी मानते हैं?