बिलासपुर

प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के नेतृत्व में बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। साथ ही, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव तथा प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को निष्कासित किया है। इन दोनों मामलों के संबंध में तथ्यों की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक अन्वेषण समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू होंगे, जबकि पूर्व विधायक अरुण वोरा और महेंद्र छाबड़ा समिति के अन्य सदस्य होंगे। समिति शीघ्र ही बिलासपुर का दौरा कर संबंधित नेताओं से चर्चा करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कितने बागी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और वे किस वरिष्ठ नेता के प्रभाव में थे। इसके अतिरिक्त, मेयर चुनाव में 66,000 वोटों के अंतर से मिली हार के लिए उत्तरदायी नेताओं की भी पहचान की जाएगी।
इस बीच, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने शहर अध्यक्ष पर टिकट बदलने और दोनों अध्यक्षों के अनुशासनहीन आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अपने समर्थकों के निष्कासन से असंतुष्ट हैं और इसी के चलते उन्होंने जिलाध्यक्ष को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी, जिससे जिला कांग्रेस कमेटी में रोष व्याप्त हो गया।
इस प्रकरण पर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। बुधवार को जिलाध्यक्ष केशरवानी रायपुर में पीसीसी अध्यक्ष से मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश वाला पत्र सौंपा गया।