बिलासपुर

जनपद बिल्हा में 2 लाख 42 हजार 142 मतदाता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत आज जनपद पंचायत बिल्हा में मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 2,42,142 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 1,21,407 पुरुष, 1,20,732 महिला और 3 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
बिल्हा ब्लॉक में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 517 मतदान दलों को तैनात किया गया है। मतदान के लिए 127 ग्राम पंचायतों में 470 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाताओं की सुविधा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है।
मतदाता अपने गांव और क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क है।