बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्यों के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
जिला मुख्यालय में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन परिणामों की घोषणा होगी- 20 फरवरी- मस्तूरी क्षेत्र (क्रमांक 10 से 14), 23 फरवरी- बिल्हा क्षेत्र (क्रमांक 1 से 5) तथा 25 फरवरी- तखतपुर (क्रमांक 06 से 09) एवं कोटा क्षेत्र (क्रमांक 15 से 17)
नियुक्त अधिकारी इस प्रकार तय किए गए हैं- रिटर्निंग ऑफिसर- जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मस्तूरी क्षेत्र- संयुक्त कलेक्टर मनीष कुमार साहू, बिल्हा क्षेत्र- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना गबेल, तखतपुर क्षेत्र- संयुक्त कलेक्टर मनीष कुमार साहू तथा कोटा क्षेत्र- डिप्टी कलेक्टर शिवकुमार कंवर।
सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत के प्रथम तल में स्थित बैठक कक्ष में की जाएगी।