बिलासपुर

कांग्रेस में कलह चरम पर, जिला कमेटी ने की विधायक अटल के निष्कासन की सिफारिश
18-Feb-2025 10:24 PM
कांग्रेस में कलह चरम पर, जिला कमेटी ने की विधायक अटल के निष्कासन की सिफारिश

चपरासी, कलेक्टर पर कार्रवाई कर रहा, बयान पर जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 फरवरी। बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए उनको पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय (शहर) और विजय केशरवानी (ग्रामीण) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेजा है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि 17 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बिलासपुर आगमन के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात और खुलाघात करने वालों को निष्कासित किए जाने से वह नाराज थे। इसी संदर्भ में उन्होंने संगठन की अवमानना करते हुए कहा कि च्च्तुमने मेरे सीने में छुरा घोंपा हैज्ज् और मीडिया में बयान दिया कि च्च्चपरासी कलेक्टर को निकाल रहे हैं।ज्ज्

जिला कांग्रेस कमेटी ने इसे संगठन की अनुशासनहीनता करार दिया है। पत्र में कहा गया कि विधायक श्रीवास्तव पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य कर रहे थे और उनकी गतिविधियों के चलते कांग्रेस को नुकसान हुआ। पार्टी के अनुशासनात्मक नियमों का उल्लंघन करने के चलते जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। ज्ञात हो कि इनमें एक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय अटल श्रीवास्तव के करीबी हैं।

पत्र में आगे कहा गया कि विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा की गई सार्वजनिक टिप्पणी न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि संगठन के प्रति उनकी गैर-जिम्मेदाराना सोच को भी दर्शाती है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मांग की है कि विधायक अटल श्रीवास्तव को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए।

इस पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी भेजी गई है।


अन्य पोस्ट