बिलासपुर

रेलवे कर्मियों के बच्चों ने जेईई मेंस में किया शानदार प्रदर्शन, सेक्रो ने किया प्रोत्साहित
14-Feb-2025 12:52 PM
रेलवे कर्मियों के बच्चों ने जेईई मेंस में किया शानदार प्रदर्शन, सेक्रो ने किया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 14 फरवरी।
रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कार्यरत रेल मंडल सेक्रो द्वारा किए गए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। सेक्रो द्वारा रेलवे कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्हें जेईई जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद मिली।

मंडल सेक्रो की इस पहल के तहत वाइब्रेंट अकादमी में दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के माध्यम से सात बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी गई। जेईई मेंस परीक्षा में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेक्रो की इस अभिनव योजना को सार्थक किया। अभिषेक कुमार ने 96.04, यमिनी साहू ने 88.56, शुभ चक्रवर्ती ने 87.81, आदित्य गुप्ता ने 85.98 और एस आदित्य राव ने 83.94 पर्सेंटाइल प्राप्त कर सफलता अर्जित की।

बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर मंडल सेक्रो अध्यक्षा भगवती खोईवाल, उपाध्यक्षा डॉ. रश्मि देवांगन, सचिव शिप्रा पटेल, कोषाध्यक्ष मोनिका देवांगन और सेक्रो की अन्य सदस्याओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पहल रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
 


अन्य पोस्ट