बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय और सभी मंडलों में 76वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और परंपरा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम एन.ई. इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित हुआ, जहां महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आरपीएफ, सिविल डिफेंस, एनसीसी और स्काउट-गाइड की टुकडिय़ों द्वारा मार्च-पास्ट की सलामी ली।
तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए रेलवे के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस वर्ष 200 मिलियन टन माल लदान कर ?23,503 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान है। वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से यात्री सुविधाओं में सुधार हुआ है, और ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रशिक्षित रेलकर्मी यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं।
रेलवे द्वारा संरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस वर्ष 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा किया गया है और 387 टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की गई है। आधारभूत संरचना के तहत 10 फुट ओवर ब्रिज, 4 रोड ओवर ब्रिज और 42 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण पूरा हुआ है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा ने सम्मानित किया।
महाप्रबंधक ने सभी रेलकर्मियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह को सफल बनाने में रेलवे कर्मचारियों, महिला कल्याण संगठन और अन्य सहयोगियों की सराहना की गई।


