बिलासपुर

बिजली ट्रैक्शन के 100 साल, उसलापुर चालक ट्रेनिंग सेंटर से रेलवे के जश्न की शुरूआत
23-Jan-2025 2:19 PM
बिजली ट्रैक्शन के 100 साल, उसलापुर चालक ट्रेनिंग सेंटर से रेलवे के जश्न की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 23 जनवरी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बुधवार को उसलापुर स्थित विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और भारतीय रेलवे में विद्युत ट्रैक्शन के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन किया।

यह प्रशिक्षण केंद्र भारतीय रेलवे के प्रमुख संस्थानों में से एक है, जहां विद्युत इंजन संचालन और रखरखाव के साथ-साथ रेल चालकों और परिचालकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है। महाप्रबंधक ने केंद्र की सुविधाओं और संसाधनों का गहन अवलोकन किया और प्रशिक्षकों व लोको इंस्पेक्टरों के साथ संवाद कर उनके सुझावों और समस्याओं को समझा।

महाप्रबंधक ने केंद्र में उपलब्ध सिमुलेटर और प्रायोगिक कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए उनकी सराहना की। ये सिमुलेटर प्रशिक्षणार्थियों को वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्रदान करते हैं। उन्होंने केंद्र की प्रशिक्षण गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

विद्युत ट्रैक्शन के 100 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए महाप्रबंधक ने इसे भारतीय रेलवे के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के प्रशिक्षार्थी और कर्मचारी इस ऐतिहासिक सफर को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर आर. के. तिवारी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस. के. सोलंकी, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 


अन्य पोस्ट