बिलासपुर

एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग उपकरण के लिए टेंडर जारी
12-Jan-2025 1:49 PM
एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग उपकरण के लिए टेंडर जारी

हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने आचार संहिता पर विशेष अनुमति देने की मांग रखी 

बिलासपुर, 12 जनवरी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग उपकरण (डीवीओआर) स्थापना हेतु आवश्यक भवन निर्माण और एयरपोर्ट के एप्रन विस्तार के लिए टेंडर जारी किए जाने का स्वागत किया है। यह टेंडर करीब दो माह से लंबित था। समिति ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि बिना भवन निर्माण के उपकरण स्थापना संभव नहीं थी।

समिति ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन से आग्रह किया है कि यदि टेंडर खोलने से पहले आचार संहिता लागू हो जाती है, तो राज्य निर्वाचन आयोग से इसे खोलने की विशेष अनुमति ली जाए। समिति ने हाई कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आचार संहिता के कारण देरी हुई, तो दक्षिण कोरिया से आयातित उपकरण एयरपोर्ट पर निष्क्रिय पड़े रहेंगे।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में बदलने के प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई। समिति ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए अभी तक टेंडर या एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी नहीं हुआ है। समिति ने कलेक्टर बिलासपुर से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।

समिति के अनुसार, डीपीआर तैयार करने में कम से कम छह महीने लगेंगे, और इस रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद ही प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो सकेगा। यदि प्रक्रिया आज से शुरू होती है, तो सितंबर में जाकर 4सी एयरपोर्ट का वास्तविक कार्य आरंभ हो पाएगा।

समिति का महाधरना शनिवार और रविवार को जारी रहा, जिसमें निवर्तमान महापौर रामशरण यादव समेत कई प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट