बिलासपुर

स्कूलों में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण
07-Jan-2025 7:29 PM
स्कूलों में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 7 जनवरी। राज्य परियोजना कार्यालय छ.ग. रायपुर के पत्र क्रं. 3914/आत्मरक्षा प्रशिक्षण/2024-25 रायपुर के अनुसार राज्य के पूर्व माध्यमिक शालाओं में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाना है।

इस संबंध में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, माशर्ल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाडिय़ों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। अपने सक्षम प्रमाण पत्र के साथ आवेदन एवं बैंक खाते की जानकारी जिले के सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र (समग्र शिक्षा) बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर में 15 जनवरी तक जमा करें, ताकि प्रशिक्षकों की सूची जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा कलेक्टर  के अनुमोदन पश्चात् जारी की जा सके, एवं शालाओं में प्रशिक्षण शासन के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न हो सके।


अन्य पोस्ट