बिलासपुर
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने नाइट लैंडिंग और 4सी एयरपोर्ट शुरू कराने का लक्ष्य रखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 दिसंबर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने वर्ष 2024 के आखिरी रविवार को आयोजित धरने में अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए नए साल 2025 के लिए बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट के विकास के ठोस लक्ष्य तय किए। इन लक्ष्यों में देश के चारों दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ानों की शुरुआत, एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा का पूरा होना और 4सी एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरुआत शामिल है।
समिति ने कहा कि फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, लेकिन ये सप्ताह में केवल दो दिन ही संचालित होती हैं। दिल्ली के लिए अन्य चार दिनों की उड़ान वाया जबलपुर और प्रयागराज होकर जाती है, जबकि सीधी उड़ानों की मांग हो रही है। इस दौरान यात्री संख्या में भारी बढ़ोतरी भी हुई है। समिति ने मांग की कि दिल्ली के लिए पूरे सप्ताह सीधी उड़ान उपलब्ध होनी चाहिए, जो वाया उड़ानों से अलग हो।
इसी तरह कोलकाता के लिए सप्ताह में दो दिन की उड़ान को बढ़ाकर कम से कम चार दिन किया जाए। साथ ही, दक्षिण भारत में हैदराबाद और बेंगलुरु तथा पश्चिम भारत में मुंबई के लिए सीधी उड़ानों की कनेक्टिविटी आवश्यक है। समिति ने बताया कि इसके लिए एयरलाइन कंपनियों से संपर्क और राज्य सरकार से ओपन टेंडर की मांग की जाएगी।
मालूम हो कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए पिछले दो वर्षों से काम चल रहा है, जिसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दक्षिण कोरिया से उपकरण मार्च में पहुंचने की उम्मीद है, जिसके तीन महीने बाद यह सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
इसके अलावा समिति ने एयरपोर्ट को 4सी मानक में परिवर्तित करने के लिए रनवे के विस्तार, डीपीआर निर्माण, भूमि हस्तांतरण, और वित्तीय स्वीकृति जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। प्रस्ताव के मुताबिक रनवे की लंबाई को 1500x30 मीटर से बढ़ाकर 2200x45 मीटर किया जाएगा, ताकि बड़े विमान जैसे एयरबस और बोइंग उतर सकें। साथ ही, 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल भवन बनाने की योजना है।
समिति ने 2025 को इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित वर्ष घोषित करते हुए सभी सहयोगी संगठनों और जागरूक नागरिकों से आंदोलन को मजबूती देने की अपील की।
रविवार के धरने में अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, प्रेमदास मानिकपुरी, नवीन तिवारी, शेख अल्फाज, मनोज श्रीवास, संदीप बाजपेयी, सुदीप श्रीवास्तव और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।


