बिलासपुर

प्रभारी मंत्री केदार पहुंचे मंडल अध्यक्ष भदौरिया के घर, स्वागत
25-Dec-2024 10:05 PM
प्रभारी मंत्री केदार पहुंचे मंडल अध्यक्ष भदौरिया के घर, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा, 25 दिसंबर। महतारी वंदन योजना के कार्यक्रम में दोरनापाल पहुंचे प्रभारी मंत्री केदार कश्यप नगर पंचायत के पार्षद और नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया ‘मोनू’के निवास पहुंचे। इस अवसर पर भदौरिया परिवार और समर्थकों ने केदार कश्यप का आत्मीय स्वागत किया।

विदित हो कि दोरनापाल में धर्मेंद्र भदौरिया के पिता स्व. महेंद्रपाल सिंह भदौरिया की गिनती प्रभारी मंत्री के पिता और प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व सांसद बलिराम कश्यप के कट्टर समर्थकों में होती थी। कोंटा विकासखंड का दौरा हो तो स्व. कश्यप का भदौरिया निवास आना हमेशा तय रहता था।  इसी क्रम को चार दशक बाद भी कश्यप परिवार ने आज भी जारी रखा है।


अन्य पोस्ट