बिलासपुर

संसद में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी पर तोखन साहू ने लगाए गंभीर आरोप
20-Dec-2024 2:23 PM
संसद में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी पर तोखन साहू ने लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर।
केंद्रीय आवासन और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में भाजपा सांसदों से धक्का-मुक्की करने और महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यजनक बताते हुए घटना को कांग्रेस पार्टी के अहंकार और असंवैधानिक आचरण का परिचायक बताया।

साहू ने कहा कि गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर भाजपा सांसदों पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का यह व्यवहार सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार और बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने की घटना ने उनकी सोच को उजागर कर दिया।’

सारंगी को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। तोखन ने कहा कि सांसद फंगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के स्पीकर से राहुल गांधी की शिकायत की, जिसमें उन्होंने उनके साथ हुए दुव्र्यवहार का जिक्र किया है।

साहू ने कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करने वाले राहुल गांधी असल में नफरत का व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस अवसर मिलने पर कानून की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूकती।

इसके साथ ही, उन्होंने अंबेडकर जी के प्रति कांग्रेस के रवैये पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और अब उनके सम्मान का झूठा नाटक कर रही है।’


अन्य पोस्ट