बिलासपुर

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार
20-Dec-2024 1:33 PM
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 20 दिसंबर।
पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर लिया है। पेंड्रा के 22 वर्षीय मधुर जैन  और उसके साथियों ने संगठित रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था।

मधुर जैन ने अपने सहयोगियों - प्रकाश केवट, हर्ष जायसवाल, रितेश सुल्तानिया, योगेश देवांगन, विनायक ताम्रकार, अजय यादव, जितेंद्र सोनवानी, राजकुमार कश्यप, राहुल कोरी और अनुराग सोनी के साथ मिलकर यह गिरोह चलाया।

गिरोह ने ‘राजा-रानी बुक’ नामक फर्जी वेबसाइट बनाई और पिक्सार्ट ऐप से आकर्षक पोस्टर तैयार कर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार किया।
ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का उपयोग किया गया।

पुलिस ने 14 मई 2024 को दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान छपराटोला, पेंड्रा में छापा मारा और गिरोह के सदस्य प्रकाश केवट और हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी मधुर जैन और रितेश सुल्तानिया तब से फरार थे।
लंबे समय की निगरानी के बाद, मधुर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और गिरोह की गतिविधियों का पर्दाफाश किया।
मधुर ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने स्काईएक्सचेंज.कॉम जैसी बेटिंग साइट्स पर मास्टर आईडी बनाकर सट्टा संचालन किया।
ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी दस्तावेज और सिम कार्ड खरीदे गए।
पुलिस ने मधुर के पास से वनप्लस 9 प्रो और आईफोन 14 प्रो मोबाइल, एचपी लैपटॉप और एप्पल टैबलेट बरामद किए हैं।

आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07, 08 और आईपीसी की धारा 420, 120बी, 465, 467, 468, 471 तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि गिरोह के सभी अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मास्टरमाइंड मधुर जैन की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।

प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी में निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, आरक्षक राजेश शर्मा और सुरेंद्र विश्वकर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
 


अन्य पोस्ट