बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 दिसंबर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा सत्र के दौरान शहर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं—रिवर व्यू रोड, अमृत मिशन और धान खरीदी की समस्याओं—को लेकर सरकार से सवाल किए। उन्होंने इन परियोजनाओं में देरी और अमानक व्यवस्थाओं पर चिंता जाहिर की।
शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव के समक्ष खूंटाघाट जलाशय से बिलासपुर शहर को पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन और इससे जुड़ी परियोजना की प्रगति पर सवाल किया। इस पर जल संसाधन मंत्री ने जानकारी दी कि 2017 में शुरू की गई इस योजना के लिए 201.14 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इसे 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन कार्य 2024 में जाकर पूरा हुआ। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इसका संचालन और संधारण कार्य प्रगति पर है।
सुशांत शुक्ला ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे रिवर व्यू रोड परियोजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने परियोजना में गुणवत्ता की कमी और देरी को लेकर सरकार को घेरा और इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने धान खरीदी प्रक्रिया में किसानों को हो रही समस्याओं पर भी बाऊ की। उन्होंने अमानक स्तर के बारदाने की आपूर्ति और उनकी कमी के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को सदन के सामने रखा।
शुक्ला ने कहा कि सरकार को इन महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रक्रियाओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि शहरवासियों और किसानों को राहत मिल सके।


