बिलासपुर

छात्राओं को कराया औद्योगिक भ्रमण
07-Dec-2024 1:48 PM
छात्राओं को कराया  औद्योगिक भ्रमण

करगीरोड (कोटा), 7 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 9 से 12वीं ड्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड की जानकारी के साथ विद्यालय की प्राचार्य आशा दत्ता  के  मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण कराया गया।

 ब्यूटी और वैलनेस विषय के अंतर्गत प्रथम ब्यूटी ट्रेंनिंग सेंटर में ब्यूटीशियन चंचल ध्रुव व व्यवस्थापक  देवी शंकर दुबे  ने सौंदर्य जगत के विभिन्न आयाम जैसे फेशियल हेयर कट हेयर स्पा व थ्रेडिंग की जानकारी दी। विषय प्रशिक्षक श्वेता स्वर्णकार के द्वारा छात्राओं को ट्रेनिंग सेंटर में प्रायोगिक कार्य व विभिन्न आयामों की कार्यशाला द्वारा करियर जगत के उपखंडों को तथ्यआत्मक रूप से बताया व सहयोगी शिक्षक पंकज गंधर्व निर्मला बंजारे व दीपक राजवाड़े का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ व छात्राओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर रहने की सलाह दी गई।
 


अन्य पोस्ट