बिलासपुर
एसईसीएल में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान अभियान
07-Dec-2024 1:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 7 दिसंबर। एसईसीएल मुख्यालय में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/योजना) एन. फ्रेन्कलीन जयकुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान किया।
हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए समर्पित है। इस दिन झंडे की बिक्री से प्राप्त आय को शहीदों के परिवारों और आश्रितों की मदद के लिए उपयोग किया जाता है।
एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ बढ़-चढक़र योगदान दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


