बिलासपुर

फ्लाई ऐश प्रबंधन में लापरवाही से कोरबा में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण
07-Dec-2024 1:23 PM
फ्लाई ऐश प्रबंधन में लापरवाही से कोरबा में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, अफसरों, संयंत्रों पर कठोर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 7 दिसंबर।
कोरबा की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और फ्लाई ऐश के गलत प्रबंधन पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी को पत्र लिखा है। अग्रवाल ने कोयला खदानों और ताप विद्युत संयंत्रों की लापरवाही को कोरबा के नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़े नकारात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दशकों पुरानी बंद मानिकपुर खदान में फ्लाई ऐश का समतलीकरण करने के बजाय सैकड़ों फीट ऊंचा पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। इस राखड़ के पहाड़ से उडऩे वाली धूल अंचल में अस्थमा, फेफड़े और चर्म रोगों के मामलों को बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण कोरबा का हर नागरिक प्रतिदिन दो या उससे अधिक सिगरेट के बराबर प्रदूषित हवा अपने फेफड़ों में ले रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि फ्लाई ऐश के निपटान के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा तय दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। फ्लाई ऐश को बंद खदानों, लो-लाइन क्षेत्रों या राजमार्ग निर्माण के लिए भराव में उपयोग करना चाहिए, लेकिन इसे खुले में डंप कर दिया गया है, जो लोगों की जान के लिए खतरा बन रहा है।

अग्रवाल ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कोरबा प्रवास के दौरान वायु गुणवत्ता सुधारने और फ्लाई ऐश के उचित प्रबंधन के सख्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, प्रशासनिक और विभागीय स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

अग्रवाल ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कोल इंडिया चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा, और कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को भेजी है। उन्होंने दोषी संस्थानों और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

कोरबा में फ्लाई ऐश के गलत प्रबंधन और वायु गुणवत्ता में सुधार न होने से लोगों में गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।

 


अन्य पोस्ट