बिलासपुर

जीपीएम जिले में डीएमएफ से 8.42 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
07-Dec-2024 12:35 PM
जीपीएम जिले में डीएमएफ से 8.42 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

जिला अस्पताल में आधुनिक सेवाओं का लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 7 दिसंबर।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 21 कार्यों के लिए 8 करोड़ 42 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस दुकान और पंचायत भवन को डीएमएफ और मनरेगा के तहत बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि जिले को अब तक प्राप्त 95.48 करोड़ में से 70.59 करोड़ खर्च किए गए हैं। उच्च प्राथमिकता के तहत पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सतत जीविकोपार्जन जैसे क्षेत्रों में राशि का प्रावधान किया गया।

प्रभारी मंत्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तरीय आइसोलेशन सह पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया और भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 47 संविदा पदों पर नियुक्ति के आदेश भी वितरित किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को टीबी मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विधायक प्रणव कुमार मरपची, कलेक्टर मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर से महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु तीन एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के तीनों ब्लॉकों में आगामी 10 दिनों तक योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस अवसर पर विधायक मरपची और अधिकारीगण उपस्थित थे।

पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखंडों की महिला खिलाडिय़ों ने खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री जायसवाल समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे।

प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक वर्गों में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो और वॉलीबॉल में पेंड्रा और मरवाही की टीमों ने विजय हासिल की। रस्साकसी में मरवाही ने 18 वर्ष से कम वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि 18 से अधिक वर्ग में गौरैला विजेता रही।

कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल, परियोजना निदेशक दिलेराम डाहिरे और अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट