बिलासपुर

एसईसीएल की श्रद्धा महिला मंडल का आयोजन
बिलासपुर, 24 नवंबर। श्रद्धा महिला मण्डल की ओर एसईसीएल वसंत विहार खेल मैदान में दो दिवसीय आनंद मेले का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उपायुक्त स्मृति तिवारी, डीआरएम प्रवीण पांडे, वरिष्ठ डीओएम प्रकाश चंद्र त्रिपाठी,और श्रद्धा महिला समिति एसईसीएल की अध्यक्षा श्रद्धा पांडे सहित अनेक विशिष्ट अतिथि इस दौरान मौजूद थे।
मेले में श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षता कर रहीं पूनम मिश्रा के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 ई-रिक्शा और 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गईं। ई-रिक्शा पाने वाली महिलाओं की संख्या 9 रही। लाभार्थियों ने इस पहल के लिए श्रद्धा महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिलेगा और वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने श्रद्धा महिला मण्डल और क्षेत्रीय समितियों के कार्यों पर आधारित समरिका ‘स्वयंसिद्धा’ का विमोचन किया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सीडबॉल छोडक़र एरियल प्लांटेशन भी किया गया।
आनंद मेला में एसईसीएल की विभिन्न महिला समितियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित स्टाल लगाए गए। इन स्टालों ने मेले को एक मिनी भारत की छवि प्रदान की है। मेले में लोगों ने न केवल विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव किया, बल्कि उत्पादों की विविधता का भी आनंद लिया।