बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 नवंबर। मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखांड निवासी मनोज कुमार पनिका को बाइक सवार दो युवकों ने किडनैप कर लूटपाट की। मनोज सिरगिट्टी में एक डॉक्टर के घर देखरेख का काम करता है। वह 13 नवंबर की रात ट्रेन से बिलासपुर पहुंचा था। 14 नवंबर की सुबह जब वह बंगला यार्ड के पास पैदल जा रहा था, तभी युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
सूनसान जगह देखकर मनोज तेज चलने लगा, लेकिन युवकों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और बाइक पर बिठाकर फदहाखार ले गए। वहां उन्होंने चाकू की नोक पर परिजनों से बात कराकर ऑनलाइन 3,500 रुपये मंगवाए। रात को आरोपी मनोज को इंदू चौक के पास लेकर पहुंचे, जहां मौका पाकर वह भाग निकला।
मनोज ने उसलापुर रेलवे स्टेशन में मोबाइल चार्ज कर स्वजन को घटना की जानकारी दी। शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने आरोपियों निशांत नायडू और करण साहू को गिरफ्तार कर लिया है।


